भारतीय टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में भारत के युवा खिलाड़ियों पर टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का भरोसा जताया है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को निडर बताया और साथ ही उनके इंडियन प्रीमियर लीग के अनुभव को भी सभी के साथ साझा किया। युवा खिलाड़ियों की निडरता के साथ उन्होंने भारतीय टीम में अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बयान दिया है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया और उनके स्थान पर युवा ख़िलाड़ी जिसमें बल्लेबाज दीपक हूडा, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुन्दर और तेज गेंदबाज के रूप में बेसिल थम्पी, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक ने इन सभी खिलाड़ियों के आईपीएल के अनुभव को लेकर कहा कि सभी ख़िलाड़ी आईपीएल में लगातार टी20 क्रिकेट खेलते रहे हैं। उन्हें टी20 क्रिकेट में दबाव में खेलना आता है और वह निडरता के साथ इस फॉर्मेट में खेलते हैं। आईपीएल के अनुभव से वह अंतरराष्ट्रीय में भी अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आयेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में नंबर 4 पर अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी कहा कि यह मैच की परिस्थिति और पारी में कितने ओवर बचे है उसपर निर्भर करेगा कि उन्हें बल्लेबाजी करने ऊपर जाना है या फिर निचे, लेकिन मैं अपने आपको नंबर 4 के बल्लेबाज के रूप में देख रहा हूँ। बाकी इस बात का फैसला मैच के दौरान टीम मैनेजमेंट द्वारा लिया जायेगा। दिनेश कार्तिक का टीम के युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निडरता से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच कटक में 20 दिसंबर से खेला जायेगा। टेस्ट और वनडे सीरीज को भारत ने पहले ही अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम टी20 सीरीज जीत कर श्रीलंका के खिलाफ खेली गई भारत दौरे पर सभी श्रृंखलाओं को अपने नाम करना चाहेगी।