भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा को अपने टेस्ट करियर को एक बार फिर से बनाने का बड़ा मौका मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में मिले मौके को दोनों ही हाथों से भुनाया और शानदार शतक लगाकर टेस्ट में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा करने के संकेत दे दिए हैं।
रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान 176 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित 176 रन पर आउट होने वाले टेस्ट क्रिकेट में भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए और खास बात यह है कि इस स्कोर पर टेस्ट में होने वाले सभी बल्लेबाजों का मुंबई से ही नाता है।
यह भी पढ़े: वनडे क्रिकेट में टीम की हार में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 3 बल्लेबाज
आईए नजर डालते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों पर जो टेस्ट में 176 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए हैं:
#1 सुनील गावस्कर,176 बनाम श्रीलंका(1986)
भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए कितना बड़ा है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। गावस्कर ने अपने समय में कई दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया और ढेर सारे रन बनाये। सुनील गावस्कर अपने टेस्ट करियर में एक बार 176 रन पर आउट हुए। 1986 में श्रीलंका के खिलाफ सुनील गावस्कर ने कानपुर के मैदान पर सीरीज के पहले टेस्ट में ही 176 रन की पारी खेली थी।
#2 सचिन तेंदुलकर,176 बनाम ज़िम्बाब्वे(2002)
176 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होने वालो की सूची में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। 2002 में भारत दौरे पर आयी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सचिन 176 रनों की पारी खेलकर आउट हुए थे। रे प्राइस की गेंद पर सचिन एंडी फ्लावर को कैच थमा बैठे थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।