पूर्व भारतीय कप्तान और सबसे भरोसेमंद ख़िलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ के लिए यह टूर्नामेंट पहला सबसे बड़ा टूर्नामेंट था। द्रविड़ ने 2 मैचों में 68 रन बनाये थे। भारत के लिए उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 6 बार सबसे ज्यादा शिरकत की है। 2009 में वह आखिरी बार टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में दिखे थे। वर्तमान समय में राहुल द्रविड़ जूनियर लेवल पर इंडिया ए और अंडर-19 के साथ साथ आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच के रूप कार्य कर रहे है। अजय जडेजा दाएँ हाथ के मिडिल आर्डर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे अजय जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में केवल 2 मुकाबले खेले है। जडेजा ने क्वार्टरफाइनल के दौरान 71 रनों की अहम पारी खेली थी, लेकिन सेमीफाइनल में वह फ्लॉप रहे। जडेजा के केरीयर का यह आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी थी क्योंकि स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उनका नाम सबसे ऊपर लिया जा रहा था। अपने बैन के बाद वह अब क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में टेलीविजन पर आईपीएल के दौरान दिखाई देते हैं। रोबिन सिंह भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले रोबिन सिंह भारत के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग के स्तर को भी दुनिया के सामने लेकर आये हैं। वह भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में प्रमुख बल्लेबाज थे। रोबिन सिंह ने अपने सन्यास से पहले भारत के लिए आगे भी चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी, लेकिन सन्यास के बाद 2007 से 2009 के बीच में वह भारत के फील्डिंग कोच के रूप में काम करते रहे साथ ही वह अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल है।