चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ही वीरेंद्र सहवा ने एक ओपनर के तौर पर खेलना शुरु किया था और ये फैसला उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी में सहवाग का बल्ला जमकर बोला। वो भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 5 मैचों में वीरेंद्र सहवाग ने 90.33 की औसत से 271 रन बनाए। टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक जमाए। वीरेंद्र सहवाग का अंतर्राष्ट्रीय करियर काफी सफल रहा। 2011 तक उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इस समय वो ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के मेंटोर हैं। सौरव गांगुली मैच फिक्सिंग केस के बाद सौरव गांगुली को साल 2000 में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई। कप्तानी मिलने के बाद सौरव गांगुली ने भारतीय टीम में एक नई जान फूंक दी। गांगुली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। कप्तानी मिलने के बाद साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम संयुक्त रुप से विजेता रही थी। गांगुली ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कप्तानी की। इसके एक ही साल बाद 2003 वर्ल्ड कप में उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। चैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली ने 3 पारियों में बल्लेबाजी की और 71.50 की औसत से एक शतक लगाते हुए 143 रन बनाए। 2008 में गांगुली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद कुछ सीजन तक उन्होंने आईपीएल खेला। वो क्रिकेट प्रशासक भी रहे और इंडियन सूपर लीग में एक फुटबाल टीम के मालिक भी हैं। इस समय वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रेसीडेंट हैं। इसके अलावा वो जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर भी हैं। सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सर डॉन ब्रेडमैन के बाद उन्हें दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज माना गया। अपने क्रिकेट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने अपने दम पर अकेले भारतीय टीम को कई मैच जिताए। खासकर 90 और 2000 के शुरुआत में उनका बल्ला जमकर बोला। हालांकि 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में वो रन नहीं बना पाए। 4 पारियों में 19.50 की औसत से वो 39 रन ही बना पाए। 2003 के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने जोरदार वापसी की और मैन ऑफ द् टूर्नामेंट रहे। सचिन वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारुपों में उनके नाम दुनिया में सबसे ज्यादा रन हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। इस समय वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के मेंटोर हैं और हाल ही में उनकी बायोपिक 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।