2002 चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय टीम: अब वे खिलाड़ी कहां हैं ?

mongia-2002-1495644532-800
राहुल द्रविड़
dravid-2002-1495644598-800

राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का 'दीवार' कहा जाता था। वो भारत के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज थे। हालांकि एकदिवसीय मैचो में वो ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाए क्योंकि बल्लेबाजी में वो निचले क्रम में आते थे। 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 2 पारियों में 60 की औसत से 120 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े। 2007 के वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम के पहले ही दौर से बाहर हो जाने के बाद उनका वनडे करियर ज्यादा नहीं चल पाया लेकिन टेस्ट मैचों में वो भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बने रहे। इस समय वो इंडिया अंडर-19 और इंडिया ए टीम के कोच हैं। उनकी कोचिंग में भारतीय अंडर-19 टीम 2016 के वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची। युवराज सिंह yuvraj-2002-1495644610-800 2002 में नेटवस्ट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलकर युवराज सिंह ने भारतीय टीम को एतिहासिक जीत दिलाई। इसके बाद वो भारतीय मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए। यही वजह रही कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। हालांकि टूर्नामेंट में उन्हें महज 2 बार बल्लेबाजी का मौका मिला। 2 पारियों में युवराज ने एक अर्धशतक की मदद से 65 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली। 2011 वर्ल्ड कप में वो मैन ऑफ द् टूर्नामेंट रहे। 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी के सदस्यों में से जो 3 क्रिकेटर इस समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, उनमें से एक युवराज सिंह भी हैं। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा वो इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। मोहम्मद कैफ kaif-2002-1495644789-800 2002 की नेटवेस्ट ट्रॉफी में युवराज सिंह ने जब भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई तो दूसरे छोर पर मोहम्मद कैफ उनके साथ थे। जितना योगदान युवराज का उस जीत में था उतना ही योगदान मोहम्मद कैफ का भी रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में युवराज की तरह 2 उन्हें भी 2 पारियों में ही खेलने का मौका मिला। इनमें उन्होंने एक मैच विनिंग शतकीय पारी भी खेली। 2003 वर्ल्ड कप के बाद खराब फॉर्म की वजह से कैफ का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर लंबा नहीं चल पाया। हालांकि कैफ उत्तर प्रदेश के हैं लेकिन इस समय वो छत्तीसगढ़ टीम के कप्तान हैं। इसके अलावा आईपीएल में वो गुजरात लायंस टीम से भी जुड़े हुए हैं।