Ad

Ad
ज़हीर खान से पहले जवागल श्रीनाथ ने भारतीय टीम की तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेवारी लम्बे समय तक निभाई थी। करियर के शुरू में श्रीनाथ ने वेंकटेश प्रसाद के साथ और बाद में जहीर खान के साथ टीम के लिए योगदान दिया, साल 2003 के विश्वकप में ज़हीर के बाद श्रीनाथ भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ थे। 11 मैचों में उन्हें 16 विकेट मिले थे। साल 2003 विश्वकप के बाद श्रीनाथ ने संन्यास ले लिया। श्रीनाथ उसके बाद लाशिंग वर्ल्ड 11 के लिए थे। श्रीनाथ ने कमेन्ट्री के अलावा कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव भी रहे हैं। मौजूदा समय में वह आईसीसी के मैच रेफरी हैं।
Edited by Staff Editor