2007 में नॉटिंघम के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया टेस्ट मैच काफी शानदार रहा। इस मुकाबले में जहीर खान ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। जहीर को आखिर में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 198 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। जहीर ने इस पारी में चार विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 481 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा कर एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में 91 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड पर भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और इस बार पूरी इंग्लैंड टीम को 355 रनों पर ढ़ेर करने में कामयाब रहे। जहीर खान ने इस पारी में भी उम्दा गेंदबाजी की और पांच शिकार किए। आखिर में भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर मैच को सात विकटों से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।