भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट क्रिकेट में 5 सबसे बड़ी हार

lance-klusener_3365831-1488018307-800
ऑस्ट्रेलिया (337 रन), मेलबर्न 2007
78670719-1488018551-800

क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली शर्मनाक हार को कभी नहीं भूला पाएंगे। मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी संघर्ष का सामना किए सीरीज़ का पहला मुक़ाबला 337 रनों से जीत लिया। जीत के लिए 499 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुए भारतीय पारी 161 रनों पर सिमट गई। पूरे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने बढ़िया प्रदर्शन दिखाया लेकिन सचिन, लक्ष्मण, युवारज सरीखे बल्लेबाज़ उनकी मेहनत का फ़ायदा नहीं उठा पाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 343 रनों के जवाब में भारतीय पारी 196 रनों पर सिमट गई थी और उसी समय साफ हो गया था भारत के लिए मैच बचाना मुश्किल साबित होगा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी सात विकेट पर 351 रन बनाकर घोषित कर दी और पहली पारी में मिली लीड मिलाकर भारत को जीतने के लिए 499 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों का बुरा दौर जारी रहा। चौथे दिन सुबह वसीम जाफ़र ब्रेट ली के पहले शिकार बने। वह 15 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद एंड्र्यू साइमंड्स की गेंद पर टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ एलबीडब्ल्यू हो गए। द्रविड़ ने 16 रन बनाने के लिए 114 गेंदों का सहारा लिया। ब्रैड हॉग ने भारतीय मध्यक्रम और मिशेल जॉनसन ने निचला क्रम ध्वस्त कर भारत की हार पर मुहर लगा दी।