कराची टेस्ट में एक समय पर पाकिस्तान की टीम 39 रन पर अपने 6 विकेट खो चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान के लिए यहां से वापसी बहुत मुश्किल होगी। लेकिन कामरान अकमल के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने टीम इंडिया पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। कराची टेस्ट में पाकिस्तान ने दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 607 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन भारत की टीम इस विशाल लक्ष्य का दबाव झेल नहीं पाई और पूरी टीम 265 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 122 रन बनाए। युवराज अकेले संघर्ष करते रहे, दूसरे छोर से उनका साथ निभाने वाला कोई नहीं था। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 599 रन बनाकर घोषित कर दी थी। पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर सात रनों की बढ़त हासिल हुई थी। पाकिस्तान ने कराची टेस्ट के चौथे दिन ही भारत को 341 रनों के बड़े अंतर से हराकर टेस्ट और सीरीज़ जीत अपने नाम की।