237 रनों से जीत, बनाम वेस्टइंडीज,ग्रोस आइलेट 2016
सीरीज में 1-0 की बढ़त के बाद लेने का बाद भारतीय टीम ने इस मैच में साहा और अश्विन की 213 रनों की साझेदारी की बदौलत 353 का स्कोर बनाया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी की वजह से विंडीज टीम 225 रनों पर आउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने 217/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी मेजबान टीम को जीत के लिए 346 रनों का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 108 ही बनाई पाई और टीम इंडिया ने इस मैच को 237 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
Edited by Staff Editor