2016 का टी-20 राउंड अप- इस साल के भारत के 5 सबसे अहम खिलाड़ी

ashish-nehra-1480182069-800

2016 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और इस साल के टी-20 मैच भी बहुत ही कम बचे हैं । इस साल बहुत सारे टी-20 मैच खेले गए और वेस्टइंडीज ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया । इसके साथ ही 2 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज दुनिया की पहली टीम बन गई । ये साल भारत के लिए भी काफी बेहतरीन रहा । कई सारे भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में टी-20 मैचों में अपनी धाक जमाई । भारत ने इस साल 21 टी-20 मैच खेले, जिसमें से 15 मैचों में जीत दर्ज की । भारत के लिए दोहरी खुशी की बात रही । विराट कोहली जहां रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे तो जसप्रीत बुमराह टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे । इस फॉर्मेट में कोहली के लाजवाब प्रदर्शन ने भारत को टी-20 में नई बुलंदियों तक पहुंचाया । भारत ने टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में व्हॉइटवाश करके इतिहास रच दिया । इसके साथ ही 140 सालों में किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में व्हॉइट वॉश करने वाली भारत पहली टीम बन गई । हालांकि 2007 की विश्व कप विजेता टीम इंडिया फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेस करने से महज 1 रन से चूक गई । आइए नजर डालते हैं इस साल टी-20 में भारत के 5 अहम खिलाड़ियों पर 5. आशीष नेहरा अगर पिछले साल किसी ने मुझसे कहा होता कि आशीष नेहरा टी-20 मैचों में भारतीय टीम में वापसी करेंगे, तो मैं उसका मजाक उड़ाता । लेकिन नेहरा ने सबको हैरान करते हुए ये कर दिखाया । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए नेहरा को टीम में शामिल किया गया। मोहम्मद शमी के उपलब्ध ना होने के कारण नेहरा को मौका दिया गया जिसके बाद इस 37 साल के इस तेज गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नेहरा को मात्र 2 ही विकेट मिले । लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज और एशिया कप के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे । इसके बाद नेहरा ने लगभग सभी मैचों में भारत को शुरुआती सफलता दिलाई और डेथ ओवरों में भी किफायती गेंदबाजी की । नेहरा के अनुभव का फायदा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे युवा खिलाड़ियों को खूब मिला । अहम मौकों पर नेहरा ने इन दोनों खिलाड़ियों की काफी मदद की । आशीष नेहरा टी-20 वर्ल्ड कप में ज्यादा विकेट नहीं ले सके, उन्हें मात्र 5 विकेट ही मिले, लेकिन उनकी इकॉनामी काफी बेहतर रही । नेहरा की इकॉनामी 5.94 रही जो कि 20 क्रिकेट के हिसाब से काफी बेहतरीन है । इस साल 15 टी-20 मैचों में नेहरा ने 20.66 की औसत से 18 विकेट लिए । इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 7.01 रहा ।

2016 में आशीष नेहरा के टी-20 आंकड़े
मैच/पारी विकेट औसत स्ट्राइक-रेट इकॉनामी बेस्ट
15/15 18 20.66 17.6 7.01 3/23

4. आर अश्विन ravichandran-ashwin-1481360957-800 पिछले कुछ सालों से अश्विन सभी फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं । 2016 में भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में सभी को अश्विन से काफी उम्मीदें थी और वो सबको उम्मीदों पर खरा भी उतरे । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होने के साथ ही जब-जब भी कप्तान धोनी ने अश्विन को गेंद सौंपी अश्विन ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया । अश्विन इस साल टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं । उन्होंने 17 टी-20 मैचों में 16.17 की औसत से 23 विकेट चटकाए । इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 6.30 रहा । वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ वो रोमांचक मैच कौन भूल सकता है । बैंगलूरू में खेले गए उस मैच में अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से भारत बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराने में कामयाब रहा । विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ अश्विन ने 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए । ये किसी भी भारतीय गेंदबाज का टी-20 में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन था । टी-20 मैचों में 50 विकेट लेने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बने ।

2016 में आर अश्विन के टी-20 आंकड़े
मैच/पारी विकेट औसत स्ट्राइक-रेट इकॉनामी बेस्ट
17/17 23 16.17 15.3 6.30 4/8

3. रोहित शर्मा rohit-sharma-1481360969-800 जब से सीमित ओवरों के खेल में रोहित शर्मा को ओपन करने को कहा गया, तब से उनके खेल की दशा और दिशा ही बदल गई । टी-20 मैचों में रोहित शर्मा ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं । इस साल रोहित ने टी-20 मैचों में भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और साबित किया है कि क्यों उन्हें इतना बड़ा खिलाड़ी माना जाता है । 3 मैचों की टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा ने 47.66 की औसत से 143 रन बनाए । श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में और एशिया कप में उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली । हालांकि 2016 विश्व कप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा । हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए टी-20 मैच से उन्होंने वापसी की और शानदार अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई । 18 पारियों में इस साल रोहित ने 30 से भी कम औसत से 497 रन बनाए । इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131. 48 रहा ।

2016 में रोहित शर्मा के टी-20 मैचों में आंकड़े
मैच/पारी रन औसत स्ट्राइक-रेट 50/100 बेस्ट
18/18 497 29.23 131.48 4/0 83
2. जसप्रीत बुमराह
jasprit-bumrah-1481360982-800
2015 जसप्रीत बुमराह के लिए निराशाजनक रहा, लेकिन 2016 उनके लिए काफी बेहतरीन रहा । मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए बुमराह को टीम में शामिल किया गया । इससे पहले 5वें वनडे में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था ।
इस साल भारत ने जितने भी टी-20 मैच खेले, हर मैच में बुमराह टीम में थे । उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अपने पहले साल में ही बुमराह टी-20 मैचों में लीडिंग विकेट टेकर रहे ।
21 मैचों में 18.82 की औसत से बुमराह ने इस साल 28 विकेट लिए । डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के बावजूद उनका इकॉनामी रेट 6.62 का रहा । उनके सटीक यॉर्कर ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया ।
बुमराह के रुप में भारतीय टीम को इस साल एक बेहतरीन गेंदबाज मिला । टीम को आगे भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी ।
2016 में टी-20 मैचों में जसप्रीत बुमराह के आंकड़े
मैच/पारी विकेट औसत स्ट्राइक-रेट इकॉनामी बेस्ट
21/21 28 18.82 17.0 6.62 3/11
1.विराट कोहली virat-kohli-1481360993-800
अगर विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द् ईयर का अवॉर्ड नहीं मिलता तो उस अवॉर्ड की कोई अहमियत ही ना रहती । ये साल कोहली के लिए कमाल का रहा । भारतीय टेस्ट कप्तान ने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारियां खेली । टी-20 मैचों में इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए । उनसे पीछे रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने कोहली से 144 रन कम बनाए ।
इस साल 13 पारियों में कोहली ने 641 रन बनाए । इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.83 रहा जो कि ज्यादातर बल्लेबाजों से काफी ज्यादा है । वहीं उन्होंने ये रन प्रति 100 गेंदों पर 141 की रेट से बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से कोहली एक बार शुरु हुए तो फिर पूरे साल रुकने का नाम नहीं लिए । उन्होंने दिखाया कि टी-20 में स्लॉगिंग ही सब कुछ नहीं है, बल्कि अच्छी तकनीक भी काफी मायने रखती है ।
मोहाली में जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेली तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 89 रनों की क्लासिकल पारी खेली ।
2016 में कोहली के टी-20 मैचों में आंकड़े
मैच/पारी रन औसत स्ट्राइक-रेट 50/100 बेस्ट
15/13 641 106.83 140.26 7/0 90*
Edited by Staff Editor