4. आर अश्विन पिछले कुछ सालों से अश्विन सभी फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं । 2016 में भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में सभी को अश्विन से काफी उम्मीदें थी और वो सबको उम्मीदों पर खरा भी उतरे । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होने के साथ ही जब-जब भी कप्तान धोनी ने अश्विन को गेंद सौंपी अश्विन ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया । अश्विन इस साल टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं । उन्होंने 17 टी-20 मैचों में 16.17 की औसत से 23 विकेट चटकाए । इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 6.30 रहा । वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ वो रोमांचक मैच कौन भूल सकता है । बैंगलूरू में खेले गए उस मैच में अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से भारत बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराने में कामयाब रहा । विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ अश्विन ने 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए । ये किसी भी भारतीय गेंदबाज का टी-20 में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन था । टी-20 मैचों में 50 विकेट लेने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बने ।
मैच/पारी | विकेट | औसत | स्ट्राइक-रेट | इकॉनामी | बेस्ट |
---|---|---|---|---|---|
17/17 | 23 | 16.17 | 15.3 | 6.30 | 4/8 |