3. रोहित शर्मा जब से सीमित ओवरों के खेल में रोहित शर्मा को ओपन करने को कहा गया, तब से उनके खेल की दशा और दिशा ही बदल गई । टी-20 मैचों में रोहित शर्मा ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं । इस साल रोहित ने टी-20 मैचों में भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और साबित किया है कि क्यों उन्हें इतना बड़ा खिलाड़ी माना जाता है । 3 मैचों की टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा ने 47.66 की औसत से 143 रन बनाए । श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में और एशिया कप में उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली । हालांकि 2016 विश्व कप में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा । हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए टी-20 मैच से उन्होंने वापसी की और शानदार अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई । 18 पारियों में इस साल रोहित ने 30 से भी कम औसत से 497 रन बनाए । इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131. 48 रहा ।
मैच/पारी | रन | औसत | स्ट्राइक-रेट | 50/100 | बेस्ट |
---|---|---|---|---|---|
18/18 | 497 | 29.23 | 131.48 | 4/0 | 83 |