अगर विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द् ईयर का अवॉर्ड नहीं मिलता तो उस अवॉर्ड की कोई अहमियत ही ना रहती । ये साल कोहली के लिए कमाल का रहा । भारतीय टेस्ट कप्तान ने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारियां खेली । टी-20 मैचों में इस साल उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए । उनसे पीछे रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने कोहली से 144 रन कम बनाए ।
इस साल 13 पारियों में कोहली ने 641 रन बनाए । इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.83 रहा जो कि ज्यादातर बल्लेबाजों से काफी ज्यादा है । वहीं उन्होंने ये रन प्रति 100 गेंदों पर 141 की रेट से बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से कोहली एक बार शुरु हुए तो फिर पूरे साल रुकने का नाम नहीं लिए । उन्होंने दिखाया कि टी-20 में स्लॉगिंग ही सब कुछ नहीं है, बल्कि अच्छी तकनीक भी काफी मायने रखती है ।
मोहाली में जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेली तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 89 रनों की क्लासिकल पारी खेली ।
मैच/पारी | रन | औसत | स्ट्राइक-रेट | 50/100 | बेस्ट |
---|---|---|---|---|---|
15/13 | 641 | 106.83 | 140.26 | 7/0 | 90* |
Edited by Staff Editor