भारत की ऑलटाइम वन-डे XI

openers

# मिडिल ऑर्डर

middle kohli

ओपनर्स की ही तरह एक बड़े पूल में से जो सभी टीम में शामिल होने के हकदार हैं, वन-डे की ऑलटाइम XI के लिए भारतीय मिलिड ऑर्डर का चुनाव काफी मुश्किल है। राहुल द्रविड़ ने वन-डे में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन बावजूद इसके वो टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली अभी से ही वन-डे के महान बल्लेबाज़ बनने की राह पर हैं और इस वक्त कोहली वन-डे के बेस्ट बल्लेबाज़ हैं। कोहली ने अभी तक 171 मैच में 51.51 की असाधारण औसत और 89 की स्ट्राइक रेट से 7212 रन बनाए हैं। क्योंकि कोहली अभी काफी युवा हैं और बेहद फिट हैं इसलिए वो संन्यास से पहले 15000 रन भी बना सकते हैं। विराट कोहली हमारी ऑलटाइम XI वन-डे टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे। कोहली के बाद बारी आती है भारत के पूर्व कप्तान और खेल के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज़ों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दीन की । अजहर एक दशक से भी ज्यादा मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज़ थे और उन्होंने टीम को काफी मैच जिताएं हैं। अजहर ने 308 पारियों में 37 की औसत से 9378 रन बनाए हैं। 2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द सीरीज़ युवराज सिंह भी भारत की ऑलटाइम वन-डे XI का हिस्सा हैं। युवी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका योगदान आसानी से नहीं भुलाया जा सकता । युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में 84 रन की पारी खेलकर बनाई। तब से लेकर युवराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो वन-डे टीम के स्थापित मैच विनर बन गए। 2002 की नेटवेस्ट ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली मैच जिताने वाली पारी और वर्ल्ड कप 2011 में ऑलराउंड प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट में युवराज के योगदान का उदाहरण है। एम एस धोनी और युवराज ने लंबे समय तक अपने कंधों पर टीम का भार उठाया है।

ms-dhoni-yuvraj-singh-1424963038-1475225435-800

युवराज ने 268 मैच में 8329 रन बनाने के साथ 111 विकेट भी लिए हैं। वन-डे की इस ऑलटाइम XI टीम के मिडिल ऑर्डर का समापन करेंगे, भारत के महानतम वन-डे बल्लेबाज़ों और फीनिशर्स में से एक, एम एस धोनी। विकेटकीपर बल्लेबाज़ धोनी ने कई मौकों पर भारतीय टीम को बचाया है और फैंस के लिए मैदान पर धोनी की मौजूदगी ही लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद होती है। अभी तक खेली 241 पारियों में धोनी ने 51.25 की लाजबाव औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से 8919 रन बनाए हैं। धोनी बिना किसी बहस के भारत के सबसे सफल वन-डे कप्तान हैं और भारत की ऑलटाइम वन-डे XI के कप्तान धोनी ही होंगे।

Edited by Staff Editor