भारत की ऑलटाइम वन-डे XI

openers

# ऑलराउंडर

kapil dev winner

हमने ये स्टेटमेंट न जाने कितनी बार सुनी है “ कपिल के संन्यास के बाद भारतीय टीम उनके स्किल के 50 फीसदी जैसा कोई ऑलराउंडर खोजने के लिए संघर्ष कर रही है।” अपने दौर में ऑलरांउडर के तौर पर खेलते हुए कपिल का ये प्रभाव था। ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से मशहूर कपिल देव ने 225 वनडे मुकाबलों में 3783 रन बनाने के साथ 27 की प्रभावशाली गेंदबाज़ी औसत से 253 विकेट भी झटके हैं। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार 1983 में वर्ल्डकप जीता, एक ऐसा पल जिसने भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया। वो आज तक भारत के बेस्ट तेज़ गेंदबाज़ और ऑलरांउडर हैं इसलिए बिना किसी सोच के कपिल देव को हमारी ऑलटाइम वनडे XI में शामिल किया गया है।