# तेज़ गेंदबाज़
जब भी हम भारत के श्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों का जिक्र करते हैं तो हमारे ज़हन में जहीर खान , अजीत अगरकर, मो. शमी और जवागल श्रीनाथ जैसे गेंदबाज़ों का नाम आता है।
हालांकि शमी को इस लिस्ट में गिनना काफी जल्दबाज़ी होगी, लेकिन शमी ने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे वो आने वाले समय में बेहतर ही होंगे।
क्योंकि पेसर्स के लिए दो ही स्थान हैं और ये दोनों गेंदबाज़ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी को नई ऊंचाई तक ले गए हैं, लिहाज़ा श्रीनाथ और जहीर खान ऑलटाइम वन-डे XI टीम में जगह बनाते हैं
इन दोनों ने बीते सालों में भारतीय वन-डे टीम के लिए काफी कुछ किया है इसलिए किसी एक को टीम में चुनना दूसरे के साथ नाइंसाफी होगी।
श्रीनाथ ने 227 मैच में 315 विकेट लिए जबकि जहीर के खाते में 197 वऩडे में 282 विकेट हैं।