अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया

टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच अनिल कुंबले ने फिर से नए कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है। हालांकि वह इस प्रक्रिया में सीधे प्रवेश करेंगे। भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए 6 दिग्गजों द्वारा आवेदन किया गया है, जिसमें अनिल कुंबले भी शामिल हो गए हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "अगर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तब आपको अपनी टीम का कोच बने रहना चाहिए। आपके टीम प्रबंधक को नए कोच की ज़रुरत नहीं होनी चाहिए।" सूत्रों के अनुसार, "अगर टीम के खिलाड़ी सिर्फ कप्तान की ही बात मानेंगे, तब कोच क्या करेगा। सूत्रों ने मुताबिक़, "टीम इंडिया के नए कोच का करार 2 साल के लिए 2019 विश्वकप तक होगा।" कुछ समय पहले सूत्रों हवाले से खबर थी कि टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच जमकर विवाद चल रहा है, जो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं हिन्दू अख़बार की एक रिपोर्ट के अनुसार कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच अनबन की वजह सबके सामने आई थी, जहां बताया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रांची टेस्ट मैच में कोच कुंबले बाएं हाथ के युवा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को खिलाने के विचार में थे, लेकिन कोहली ने उनकी बातों को नहीं मानते हुए अपनी टीम को मैदान में उतारा था। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। बता दें कि कुछ समय पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग द्वारा भी भारतीय टीम के नए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया गया था, जिनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज टॉम मूडी और क्रैग मैकडरमट भी इस कतार में शामिल हैं। गौरतलब है कि अनिल कुंबले की निगरानी में टीम इंडिया ने आखिरी कुछ समय में लाजवाब क्रिकेट का नमूना पेश किया है। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान पाया है, जिसको भुलाना आसान नहीं है। बीसीसीआई द्वारा उठाया गया यह कदम, सही साबित होगा या गलत, यह तो वक़्त ही बताएगा।

Edited by Staff Editor