इस फेमस स्टेडियम में खेला जाएगा भारत का पहला डे-नाइट मैच

ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि कोलकाता का इडेन गार्डन भारत का पहला डे नाइट मैच होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे डे नाइट टेस्ट मैच कराने की दिशा में बल मिलेगा। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुताबिक सुपर लीग टूर्नामेंट का फाइनल 17 जून से 20 जून के बीच खेला जाएगा। ये बंगाल का एक लोकल टूर्नामेंट है, जो युवा खिलाड़ियों को आगे लाने का काम करता है, ताकि वो रणजी टीम में खेल सकें। सौरव गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "पिंक बॉल से मैच कराना एक अच्छा कदम है। टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार कम हो रही है, इसको लेकर कुछ करने के लिए हमें सही कदम उठाने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा, "पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच को दर्शकों से अच्छा रिसपॉन्स मिला था। हमें इस बदलाव की तारीफ करनी चाहिए। सुपर लीग का फाइनल भविष्य में टेस्ट मैच कराने को लेकर किसी एक्सपैरीमेंट की तरह है। मुझे लगता है कि ये अच्छा एक्सपीरियेंस होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी कंफर्म किया है कि वो न्यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान डे नाइट टेस्ट मैच कराने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन वो इस बारे में कोई भी फैसला लेने से पहले सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली टैक्नीकल कमेटी से विचार करना चाहते हैं। भारत में डे नाइट टेस्ट मैच कराने को लेकर टैक्नीकल कमेटी भी इस कदम में साथ है। भारत में मैचों के दौरान एसजी बॉल्स इस्तेमाल की जाती है, जबकि डे नाइट मैचों के लिए कुकाबूरा बॉल इस्तेमाल की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में बॉल के इस्तेमाल से पहले इसे घरेलू क्रिकेट में इस्तेमाल किया गया था। इसको इस्तेमाल करते वक्त ओस फैक्टर का भी ध्यान रखना होगा। इस मुद्दे पर बोलते हुए बंगाल क्रिकेट संघ के अभिषेक डालमिया ने कहा, "हमने इस मामले को लेकर कुका बूरा के सबकॉन्टिनेंट हैड से बात कर उनसे सलाह मांगी है।
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now