विदेशी धरती पर भारतीय क्रिकेट टीम की रनों के लिहाज़ से टेस्ट में 5 सबसे बड़ी जीत

Sidhu 1993
#4 237 रन, vs वेस्टइंडीज़, सेंट लूसिया (2016)
2016 St. Lucia

सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंट लूसिया टेस्ट में आर अशविन और ऋद्धिमान साहा के शतक और भुवनेश्वर कुमार की क़हर बरपाती गेंदबाज़ी की बदौलत मेज़बानों को हराकर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया। 126 पर 5 विकेट गिर जाने के बाद साहा और अश्विन ने 213 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 350 रनों के पार पहुंचा दिया था। और फिर भुवनेश्वर कुमार के एक सेशन में लिए गए पांच विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज़ पर बढ़त बनाई। फिर कोहली ने दूसरी पारी जल्द घोषित करते हुए वेस्टइंडीज़ के सामने 346 रनो का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मेज़बान टीम 108 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने मुक़ाबला 237 रनों से अपने नाम कर लिया।