विदेशी धरती पर भारतीय क्रिकेट टीम की रनों के लिहाज़ से टेस्ट में 5 सबसे बड़ी जीत

Sidhu 1993
#3 272, vs, न्यूज़ीलैंड, इडेन पार्क (1968)
1968

बारिश से बाधित इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था। भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए, जिसके जवाब में कीवि टीम 140 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत ने रूसी सुर्ती के 99 और चंदू बोर्डे के 65 रनों की हदौलत न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन न्यूज़ीलैंड भारतीय फिरकी गेंदबाज़ों के सामने 101 रनों पर ढेर हो गई। इ प्रसन्ना ने 4 शिकार किए और भारत की 272 रनों की जीत में अहम योगदान दिया।