चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारत का आदर्श बल्लेबाजी क्रम ऐसा होना चाहिए

champions rohitdhawan
ऊपरी मध्यक्रम
Ad
virat diet
विराट कोहली

- इसमें किसी को संदेह नहीं होगा कि नंबर-3 पर कोहली के अलावा कोई और बल्लेबाजी करने उतरेगा। मौजूदा समय में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और भारतीय कप्तान विराट कोहली इस स्थान के लिए उपयुक्त हैं। वह इस क्रम पर खेलते समय कई यादगार पारियां खेल चुके हैं और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। भारतीय टीम के कप्तान के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए आईसीसी का पहला प्रमुख टूर्नामेंट होगा और वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे। लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली जैसा फ़िलहाल विश्व क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नजर नहीं आता। लोकेश राहुल - पिछले कुछ महीनों में लोकेश राहुल को भारतीय टीम से काफी समर्थन प्राप्त हुआ है और उन्होंने इसे साबित करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। जहां कोहली और कुंबले कर्नाटक के बल्लेबाज के समर्थन में है, वहीं रोहित शर्मा की वापसी से उन्हें ओपनर का स्थान छोड़ना होगा। ऐसे में राहुल को खिलाने के लिए दो संभावनाएं हो सकती है- धवन को हटाकर राहुल से ओपनिंग कराई जाए या फिर वह चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करें जहां आईपीएल के पिछले संस्करण में आरसीबी के लिए वह इस जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे थे। यह राहुल के लिए बड़ी चुनौती जरुर होगी, लेकिन उन्हें किसी भी क्रम पर खेलने की अपनी काबिलियत को महानता के साथ दर्शाना होगा। केदार जाधव के गेंदबाज के रूप में उभरने की वजह से युवराज सिंह के स्थान को खतरा हो सकता है। एमएस धोनी - धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। यह फैंस के लिए जितनी हैरान करने वाली खबर थी, वहीं ख़ुशी देने वाली बात भी थी कि धोनी अपने पुराने अवतार में नजर आएंगे जो गेंदबाजों की बखिया उधेड़ेंगे। धोनी भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और उनमें अभी भी मैच समाप्त करने की काबिलियत है। वह टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में वह विराट कोहली के मेंटर और युवा भारतीय टीम के मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हुए भी नजर आएंगे। अब सभी को उम्मीद रहेगी कि एमएस धोनी बिना किसी चिंता के खुलकर अपने स्ट्रोक्स खेले, जिसकी वजह से वह इतने लोकप्रिय हुए हैं। जो खिलाड़ी जगह बनाने से चूक सकते हैं - युवराज सिंह, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, सुरेश रैना

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications