घरेलू सीजन में विंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद कोच अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा देकर सभी को चौंकाया। उन्होंने इसके पीछे कोहली के साथ मतभेद होना एक बड़ा कारण बताया। इसके बाद बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी और खबरों के अनुसार 10 जुलाई को भारतीय टीम के नए कोच का चयन किया जा सकता है। बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने कुंबले को जून 2016 में एक वर्ष के कार्यकाल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया था और अनुबंध समाप्त होने के बाद इस दिग्गज लेग स्पिनर ने वेस्टइंडीज दौरे पर अनुबंध बढ़ाने पर भी सहमति जता दी थी। बीसीसीआई द्वारा उन्हें कप्तान की मंशा बताने के बाद कुंबले ने पद से त्यागपत्र दे दिया। क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य गांगुली ने कहा है कि 10 जुलाई को नए कोच का चयन किया जाएगा। उनके शब्दों में "इस महीने 10 जुलाई को मुंबई में कोच पद के साक्षात्कार होंगे।" कुंबले के इस्तीफे के बाद ऐसा नजर आया कि गांगुली और बीसीसीआई ने कोहली का ही पक्ष लिया है। कुंबले के पत्र में काफी कुछ नहीं कहा गया था लेकिन जो भी था वह एकदम स्पष्ट था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि किसी का भी चयन कोच के लिए हो, अगले कोच को विराट कोहली के साथ रहना होगा। बोर्ड इस 28 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर को लम्बे समय तक कप्तान के रूप में देखना चाहता है, जिन्होंने कुछ समय पहले ही धोनी के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी ली है। कुंबले के पद छोड़ने से पहले वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत और डोडा गणेश आदि ने टीम इंडिया का कोच बनने के लिए आवेदन किया था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने बोर्ड द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाने के बाद अपना नाम आगे किया गया है। हालांकि गांगुली ने किसी भी नाम के बारे में अभी तक हिंट नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि शास्त्री और सहवाग इस दौड़ में सबसे आगे है।