टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम का सुनहरा भविष्य

45-1472720214-800
मध्यक्रम
Ad
46-1472720268-800

मध्यक्रम की बात आने पर सबसे पहला नाम दिमाग में विराट कोहली का आता है। कोहली पिछले 3-4 सालों से भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। बीते 1 साल से तो उनकी बल्लेबाज़ी में जबरदस्त निरंतरता देखी गयी है। कोहली टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भी भूमिका निभा सकते हैं, ऐसा वह पूर्व में कर चुके हैं। आईपीएल 2016 में उन्होंने इसी क्रम पर 900 रन बनाये थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज़ी विपक्षी टीम के लिए दुस्वप्न से कम नहीं होंगे। लेकिन इससे भारतीय मध्यक्रम कमजोर हो सकता है। क्योंकि टीम में सुरेश रैना और युवराज सिंह को जगह मिलती नहीं दिखाई दे रही है। इसके अलावा धोनी भी अपने प्राइम फॉर्म में नहीं हैं। इसलिए कोहली को तीसरे क्रम पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। इससे कोहली सलामी बल्लेबाजों की शुरुआत को भी भुना सकते हैं। साथ ही विकट परिस्थितियों में भी वह टीम की पारी को सही दिशा दे सकते हैं। 47-1472720347-800 बीते दिनों मनीष पाण्डेय काफी सफल बल्लेबाज़ रहे हैं। इस वजह से वह भारतीय टीम के सबसे मजबूत मध्यक्रम के बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं। साथ ही धोनी पांचवे क्रम पर काफी फिट बैठते हैं। जहाँ वह खुद का नेचुरल गेम खेल सकते हैं। नम्बर 6 का स्थान भारतीय टी-20 टीम के लिए भविष्य में चिंता का विषय होगा। क्योंकि रैना और युवराज की गैरमौजूदगी में इस स्थान को भरने वाला अभी कोई खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है। सरफराज खान, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच इस स्थान के लिए जंग चल रही है। पांड्या साल 2016 में हुए टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे। लेकिन उन्हें खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है। हालांकि साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज से पहले पांड्या के पास टीम में वापसी करने का टाइम है। 52-1472720717-800 वहीं दूसरी तरफ सरफराज खान ने आईपीएल और अंडर-19 वर्ल्डकप में अपना जौहर दिखाया है। लेकिन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें आईपीएल में कुछ मैचों से बाहर बिठा दिया था। इस बात को गंभीरता से लेते हुए सरफराज ने इधर अपना वजन भी कम किया है। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा। सरफराज एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर आगे बढ़ेंगे। पांड्या और सरफराज आने वाले दिनों भारत के लिए निचले क्रम पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। पांड्या के टीम में होने पर कप्तान के पास एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प हो जाता है। इसके अलावा एक और विकल्प है अगर रहाने सलामी बल्लेबाज़ की जिम्मेदारी निभाते हैं, तो राहुल चौथे क्रम पर, मनीष पाण्डेय और धोनी क्रमशः 5वें व छठे स्थान पर खेल जाते हैं। मध्यक्रम: विराट कोहली, मनीष पाण्डेय, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या/सरफराज खान

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications