टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम का सुनहरा भविष्य

45-1472720214-800
तेज़ गेंदबाज़
49-1472720977-800

अगर आप भारत के तेज गेंदबाज़ी के फैन हैं तो ये वक्त आपके लिए है। कई सालों बाद टीम इंडिया के बेहतरीन सेट तेज गेंदबाज़ हैं। भुवनेश्वर कुमार नई गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं। साथ ही वह डेथ ओवर में भी कमाल के गेंदबाज़ साबित हुए हैं। साथ ही उन्हें मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह से अच्छा सहयोग मिलता है। जैसाकि वेस्टइंडीज के साथ हुए सीरीज में दिखा है। शमी ने चोट के बाद वापसी की है। वह ऐसे गेंदबाज़ जो बेहतरीन यॉर्कर डाल सकते हैं। साथ ही वह डेथ ओवर में भी अच्छा करने में माहिर हैं। शमी की तरह ही बुमराह तो लगातार यॉर्कर गेंदें डालने में माहिर हैं। ज्यादातर कप्तान बुमराह का इस्तेमाल डेथ ओवरों में करते हैं। वह इसके विशेषज्ञ भी हैं। वह ज्यादातर अपने ओवर 11वें ओवर के बाद ही करते दिखे हैं। ऐसे में शमी और भुवनेश्वर कुमार नई गेंद शेयर करते दिखाई देंगे। वहीं यदि टीम प्रबन्धन तीन स्पिनरों के साथ उतरेगा तो भुवनेश्वर कुमार को हो सकता है अंतिम एकादश में जगह न मिले। तेज गेंदबाज़: भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी