वेस्टइंडीज के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना हो चुकी है, जहां यह टीम अपनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की हार को भुलाकर अच्छे खेल पर ध्यान केन्द्रित करना चाहेगी, वहीँ विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम में एक से बेहतरीन एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी अच्छी से अच्छी विपक्षी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए भारतीय चयन समिति ने एक मजबूत टीम का ऐलान किया, जिसमें ऋषभ पंत और जयंत यादव को पहली बार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सकी थी.। इस दौरान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 1-1 से बराबर रही। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से आयोजित होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत की संभावित एकादश कैसी हो सकती है, आइये इस पर नज़र डालते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और पहली बार एकदिवसीय टीम में जगह बनाने वाले दिल्ली के खिलाड़ी ऋषभ पंत ओपनिंग जोड़ी के रूप में मैदान में उतरते नज़र आ सकते हैं। इसके बाद आईसीसी सीटी में आउट ऑफ़ फॉर्म रहे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी का भार संभालेंगे। भारत की तरफ से 300 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले ऑलराउंडर युवराज सिंह के कंधों पर चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने की ज़िम्मेदारी होगी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के साथ-साथ, स्टंप्स के पीछे विकेटकीपिंग ग्लव्स भी संभालेंगे। इसके बाद केदार जाधव बल्लेबाजी की ज़िम्मेदारी लेंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। इसके बाद ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा, तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार, चाइनाममैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी आदि का नाम शामिल है।