INDvNZ: पहले मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश

ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 से हराने के बाद भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मैच खेला जाएगा। इस श्रृंखला के लिए के एल राहुल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम में जगह नहीं मिली है। इनकी जगह पर दिनेश कार्तिक और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में लगभग वही चेहरे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारतीय टीम चाहेगी कि वो न्यूजीलैंड को हराकर फिर से आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बने, इसलिए वो आज अपनी बेस्ट एकादश उतारना चाहेगी। सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा और शिखर धवन ही ओपन कर सकते हैं। अंजिक्य रहाणे को मौका मिलने की उम्मीद कम है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने 5 मैचों में 4 अर्धशतक लगाया था। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी मनीष पांडेय, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और एम एस धोनी के कंधों पर रहने की उम्मीद है। केदार जाधव की टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है। ऑलराउंडर के रुप में हार्दिक पांड्या मौजूद रहेंगे, वो भारत के लिए दिन-ब-दिन लगातार अच्छा खेल दिखाते जा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि वो भारत के अगले कपिल देव हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी को फिर से मौका दिया जा सकता है। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन पहले मैच में उनको मौका मिलने की उम्मीद कम है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के ऊपर ही रहने की उम्मीद है। कुल मिलाकर भारत की अंतिम एकादश इस प्रकार हो सकती है: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications