इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की संभावित एकादश

एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी मेहमान टीम को मात देना चाहेगी। इस तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। धोनी एक इस्तीफे के बाद कप्तान कोहली पहली बार भारतीय टी20 टीम की अगुआई करेंगे और अपने पहले मैच में वो निश्चित तौर पर जीत हासिल करना चाहेंगे। इन तीन मैचों के लिए भारत की जो 15 सदस्यीय टीम है, वो इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केएल राहुल, मंदीप सिंह, ऋषभ पन्त, सुरेश रैना, युवराज सिंह, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, परवेज़ रसूल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा। अब हम नज़र डालते हैं कि इन 15 खिलाड़ियों में से किन 11 खिलाड़ियों को आखिरी टीम में जगह मिल सकती है: #ओपनिंग रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण केएल राहुल इस टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के प्रबल दावेदार हैं। अनुभवी शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे को इस टीम में जगह नहीं दी गई है, इस वजह से राहुल का ओपनिंग करना तय है। अब राहुल के साथ ओपनिंग के लिए ऋषभ पन्त और मंदीप सिंह के तौर पर दो दावेदार मौजूद हैं। पिछले कुछ महीनों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पन्त को आखिरी 11 में मौका दिया जा सकता है। #मध्यक्रम कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह का आखिरी एकादश में होना तय है। इसके अलावा पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएँगे। ऐसे में छठे पायदान पर बल्लेबाजी के लिए सुरेश रैना को टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि रैना उपयोगी गेंदबाज भी हैं। इस स्थिति में मनीष पांडे को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। # ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को इस सीरीज में आराम दिए जाने के कारण हार्दिक पांड्या एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो पूरे तरह से ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि परवेज़ रसूल भी टीम में शामिल हैं लेकिन उन्हें शायद आखिरी एकादश में जगह न मिले। # स्पिनर अश्विन और जडेजा की गैरमौजूदगी में अमित मिश्रा इस टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे और उनका खेलना लगभग तय है। उनके साथ टीम में युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। # तेज़ गेंदबाज अनुभवी आशीष नेहरा की टीम में वापसी हुई है और उनका खेलना लगभग तय है। ऐसे में आखिरी स्थान के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के बीच मुकाबला होगा और पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखते हुए बुमराह को भुवी के ऊपर तरजीह दी जा सकती है। हालांकि भुवी ने भी आईपीएल में पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था।