भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज रांची में खेला जाएगा। रांची भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गृहनगर है, ऐसे में दर्शकों का उत्साह चरम पर होगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 से करारी शिकस्त दे चुकी है और टी20 सीरीज जीतने के लिए भी बेताब है। आइए आपको बताते हैं आज के मैच में भारत की तरफ से कौन से 11 खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं। सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन: रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ही बल्लेबाज इस वक्त काफी अच्छी फॉर्म में हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को कई बार अच्छी शुरुआत दी है। इसलिए सलामी जोड़ी के रुप में इनका खेलना लगभग तय है। हालांकि शिखर धवन ने पत्नी की बीमारी की वजह से एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बावजूद उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हे टीम में जगह मिलना तय है। वहीं रोहित शर्मा ने एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन (296) बनाए थे। मध्यक्रम विराट कोहली, मनीष पांडेय और महेंद्र सिंह धोनी: मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली, युवा बल्लेबाज मनीष पांडेय और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर रहने की उम्मीद है। मनीष पांडेय को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी अपने घर में लंबे-लंबे छक्के जरुर लगाना चाहेंगे। ऑलराउंडर केदार जाधव और हार्दिक पांड्या: हार्दिक पांड्या और केदार जाधव टीम के दो मुख्य ऑलराउंडर हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या अपने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीत रहे हैं और वो काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में उनका टीम में होना तय है। वहीं केदार जाधव भी टी20 के अच्छे खिलाड़ी हैं और पार्ट टाइम स्पिनर के रुप में विकेट निकालने में माहिर हैं। स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल: बहुत कम समय में ही उत्तर प्रदेश के युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने खुद को भारतीय टीम में स्थापित कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेकर उन्होंने अपनी विकेट लेने की प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में काफी दिक्कत आई है। दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल भी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। कुलदीप और उनकी जोड़ी ने एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को काफी परेशान किया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह: तेज गेंदबाजी में भुवनेश्व कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी मैदान पर नजर आ सकती है। हालांकि अनुभवी आशीष नेहरा को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन वो काफी समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में बुमराह और भुवनेश्वर को तरजीह दिया जा सकता है। दोनों ही गेंदबाजों ने एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। भुवनेश्वर कुमार हर फॉर्मेट में भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज बन गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं।