INDvNZ: दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा टी20 मैच राजकोट में खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था और आज का मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी। पहले टी20 मैच में आशीष नेहरा को भारतीय टीम ने जीत से शानदार विदाई दी लेकिन आज होने वाले दूसरे मैच में नेहरा की जगह कौन खेलेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। नेहरा की जगह मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिल सकता है, या फिर भारतीय टीम किसी एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिला सकती है। भारतीय टीम आज का मैच जीतकर ही श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी ऐसे में वो अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों को ही मैदान पर उतारना चाहेगी। आइए जानते हैं आज के मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश क्या हो सकती है। सलामी बल्लेबाजी की अगर बात करें तो रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने धुंआधार बैटिंग करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी। ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के कंधे पर रहने वाली है। मध्यक्रम की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहली, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर ये भार रहेगा। श्रेयस अय्यर ने पहले टी20 मैच से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। ऐसे में श्रेयस के आज के मैच में भी खेलने की संभावना है। वहीं ऑलराउंडरों में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के ही टीम में रहने की संभावना है। अक्षर पटेल ने पहले मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, इसलिए उनकी टीम में जगह बनती है। वहीं हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में मार्टिन गप्टिल का शानदार कैच पकड़ा था, वहीं से कीवी टीम दबाव में आ गई, इसके अलावा वो निचले क्रम में काफी विस्फोटक पारियां खेलने में सक्षम हैं। वहीं युजवेंद्र चहल के आज के मैच में खेलने की पूरी संभावना है। कीवी बल्लेबाज अब तक उनकी गेंदों को ठीक तरह से समझ नहीं पाए हैं। तेज गेंदबाजों में आशीष नेहरा की जगह आज मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिल सकता है। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी के साथ मोहम्मद सिराज कारगर साबित हो सकते हैं। संभावित टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Edited by Staff Editor