INDvAUS T20: दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित एकादश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज गुवाहाटी में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम रांची में खेला गया पहला मैच जीतकर श्रृंखला में 1-0 से आगे है। रांची में खेले गए पहले मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी में एक बार फिर से कंगारु बल्लेबाज फंस गए और एक के बाद एक विकेट गंवाते रहे। युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में चौथी बार तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। वहीं कुलदीप यादव ने शानदार स्पेल डाला। उन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने मिलकर भारतीय टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारतीय टीम चाहेगी की आज का मैच जीतकर वो श्रृंखला अपने नाम करे ताकि तीसरे टी20 मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके। अनुभवी आशीष नेहरा को पहले मैच में मौका नहीं मिला था। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी अच्छी गेंदबाजी कर रही है ऐसे में आज भी नेहरा को मौका मिलने की उम्मीद कम है। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल का भी टीम में जगह बना पाना मुश्किल है। क्योंकि चहल और कुलदीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाजी की अगर बात करें तो के एल राहुल की भी टीम में जगह नहीं बन रही है। मनीष पांडेय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और वो फील्डर भी काफी बेहतरीन हैं वहीं दूसरी तरफ केदार जाधव पार्ट टाइम स्पिनर के तौर पर टीम के लिए काफी उपयोगी हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज के मैच में भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम ही है। दोनों टीमों के बीच शाम 7 बजे से मैच खेला जाएगा। संभावित टीम रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।