धोनी युग के अंत के बाद अब वनडे क्रिकेट में भारत को कई सवालों के जवाब ढूंढने हैं

465155-rohit-dhawan-odis-700
अपर मिडिल ऑर्डर
;

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आते हैं खुद कप्तान विराट कोहली। जो इस समय वनडे क्रिकेट में विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट में विराट का औसत 65 का है। जबिक 95 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बटोरें हैं। अब नंबर 4 पर बल्लेबाजी पर कौन आएगा इसके लिए भी काफी माथापच्ची होती है लेकिन अब कप्तानी छोड़ने के बाद हो सकता है धोनी नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरें। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में धोनी ने साफ कहा था कि अब वो बैटिंग पोजीशन में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे और अब धोनी के ऊपर से कप्तानी का दबाव भी हट गया है। ऐसे में वो खुलकर बल्लेबाजी कर सकेंगे और साथ ही टॉप ऑर्डर और लोअर मिडिल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारियां भी बनाएंगे। वर्ल्ड कप के बाद 18 पारियों में धोनी के बल्ले से सिर्फ 36 की औसत से ही रन निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 14 का रहा है। हालांकि धोनी की विकेटकीपिंग का तो अभी भी कोई सानी नहीं है। कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी के क्रिकेट करियर में भी अब नए युग की शुरूआत हुई है। जिसके बाद बतौर बल्लेबाज धोनी की इस दूसरी पारी पर क्रिकेट पंडितों की पैनी नजर होगी।

Edited by Staff Editor