टीम इंडिया के सबसे बड़े स्पिनर हैं आर अश्विन। हालांकि उन्होंने हाल फिलहाल में ज्यादा वनडे मैचों में हिस्सा नहीं लिया लेकिन स्पिन डिपार्टमेंट की कमान आर अश्विन के ही हाथों में होगी। इंग्लैंड में 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे। फिलहाल जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर काबिज हैं और अपने पार्टनर अश्विन के साथ उनकी भी यही कोशिश होगी कि वो अपनी टेस्ट की फॉर्म को वनडे में भी बरकरार रखें। इतना ही नहीं भारत के रिजर्व स्पिनर्स की क्षमता को भी कमतर नहीं आंका जा सकता। जिनमें अक्षर पटेल, जयंत यादव और अमित मिश्रा जैसे धाकड़ स्पनिर्स शामिल हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में जयंत यादव ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर कप्तान कोहली का भरोसा जीता है। अक्षर पटेल भारत के इकलौते गेंदबाज हैं, जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप -10 में शामिल हैं। लेकिन अक्षर को वनडे में शामिल नहीं किया गया है और आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के बाद अमित मिश्रा तीसरे स्पिनर हैं। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा समय पड़ने पर बल्ले से कमाल दिखाते हैं। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में नंबर 7 और नंबर 8 पर इनकी जगह पक्की है, क्योंकि अगर आपके पास 8वें नंबर तक बल्लेबाज होंगे, तो आप आने वाले टूर्नामेंट में एक और विशेषज्ञ तेज गेंदबाज खिला सकते हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली दोनों सीरीज में भारत इसी रणनीति के साथ उतरा था। जहां 2013 में इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। जबकि 2014 में हुई वनडे सीरीज में मेन इन ब्लूज ने 3-1 से शानदार जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में आर अश्विन और जडेजा ने मिलकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।