मांजेरकर उस मैच में सचिन तेंदुलकर का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए लेकिन 43 गेंदों पर महज 20 रन ही बना पाए। उस मैच में उनका स्ट्राइक रेट सबसे कम था और 138 रनों पर जब उनका विकेट गिरा तो भारतीय टीम मुश्किल में आ गई। मांजेरकर तकनीकी रुप से काफी अच्छे बल्लेबाज थे। लेकिन शायद उम्मीदों का बोझ उन पर बहुत ज्यादा था जिसकी वजह से उनका क्रिकेट करियर उतना अच्छा नहीं रहा। मांजेरकर के नाम टेस्ट में भी और वनडे में भी 2000 रन हैं। हालांकि भले ही मांजेरकर क्रिकेट में भले ही उतने सफल नहीं रहे हों लेकिन क्रिकेट कमेंट्री में उनका सिक्का खूब चला। मांजरेकर को क्रिकेट की समझ काफी अच्छी है। पोस्ट मैच एनालिसिस हो या फिर प्री मैच एनालिसिस मांजेरकर का कोई जवाब नहीं।
Edited by Staff Editor