1996 के वर्ल्ड कप में मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय टीम के कप्तान थे। 2 विकेट गिरने के बाद वो क्रीज पर आए और 22 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। जब भारतीय टीम का स्कोर 200 रन पहुंचा तब वकार यूनुस ने उन्हें आउट कर भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया। अजहरुद्दीन भारत के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक थे लेकिन उनका क्रिकेट करियर विवादों से घिरा रहा। उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा जिसकी वजह से उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। साल 2012 में उनके ऊपर से प्रतिबंध हटा लिया गया। हाल ही में उनके जीवन के ऊपर बनी एक फिल्म भी रिलीज हुई जिसका नाम 'अजहर' था। अजहर राजनीति से भी जुड़े रहे और कांग्रेस के टिकट से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।
Edited by Staff Editor