विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया उस मैच में सिर्फ 3 रन ही बना सके और रन आउट हो गए। पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने वी राजू की गेंद पर राशिद लतीफ को स्टंप आउट भी किया। किरण मोरे के संन्यास लेने के बाद नयन मोंगिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका को बखूबी अदा किया। क्रिकेट के सभी प्रारुपों को मिलाकर उनके नाम 3000 अंतर्राष्ट्रीय रन हैं। वहीं विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा। मोंगिया के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ये कारनामा 2 बार किया। मैच फिक्सिंग से जिन खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर बर्बाद हुआ उनमें से एक नयन मोंगिया भी थे। मैच फिक्सिंग विवाद की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जिससे उनके क्रिकेट पर काफी असर हुआ। 2004 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो थाइलैंड की मेन और अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच नियुक्त किए गए। अभी मोंगिया टेलीविजन पर क्रिकेट एक्सपर्ट हैं।