भारतीय टीम के वर्तमान कोच और पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने उस मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की थी और 10 ओवरों में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वहीं भारतीय बल्लेबाजी के दौरान आखिर के ओवरों में उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर भारतीय टीम का कुल स्कोर 287 तक पहुंचाने में मदद की। अनिल कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हैं जबकि वनडे मैच में उन्होंने 337 शिकार किए। भारत की तरफ से वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं वहीं दुनिया में वो तीसरे नंबर पर हैं। अपने करियर के आखिर में उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी की। 2008 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का उन्हें प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया। 2012 में उन्हें आईसीसी क्रिकेट कमेटी का चेयरमैन भी बनाया गया। आईपीएल में उन्होंने RCB और मुंबई इंडियंस के मेंटोर के रुप में काम किया। इस समय कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं।