इसमें थोड़ा वक्त लगा, लेकिन आखिर में बांग्लादेश की टीम एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत में है। ये पहली बार होगा जब बांग्लादेश की टीम भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच खेलेगी। ये कहना कि टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद भारत में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने में बांग्लादेश को 16 साल क्यों लग गए काफी मुश्किल है। लेकिन दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्डों की आर्थिक स्थिति इसकी मुख्य वजह हो सकती है।
हालांकि भारत-बांग्लादेश मैच में उस तरह का उत्साह या प्रतिद्वंदिता नहीं रहती है जिस तरह से भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान होती है। फिर भी बांग्लादेशी फैन अपनी टीम को चियर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बांग्लादेशी फैन अपनी टीम का जमकर सपोर्ट करते हैं। हालांकि भारत के खिलाप 8 मैचों में से बांग्लादेशी टीम अभी एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट में सफर साल 2000 में शुरु हुआ था। तब भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था। एक कप्तान के तौर पर गांगुली का ये पहला विदेशी दौरा था। भारत की टीम काफी मजबूत थी और जैसा कि सबको उम्मीद थी पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट की नौसिखिया बांग्लादेशी टीम को 9 विकेट से हरा दिया। लेकिन मेजबान बांग्लादेश ने पहली पारी में 400 रन बनाकर भारत को कड़ी चुनौती जरुर दी थी।
चुंकि 16 साल बाद बांग्लादेश की टीम भारत में है, इसलिए आइए हम आपको लिए चलते हैं यादों की उन्हीं झरोखों में जब गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था और बांग्लादेशी टीम ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। एक नजर उन 11 भारतीय खिलाड़ियों पर जो उस टेस्ट मैच का हिस्सा थे।
Published 10 Feb 2017, 09:07 IST