सदगोपन रमेश ने जनवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने पाकिस्तान गेंदबाजों को काफी आसानी से खेला और सबको प्रभावित किया। अच्छा स्टार्ट मिलने के बावजूद वो 19 टेस्ट मैच से ज्यादा नहीं खेल सके। 2001 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच उनका आखिरी मैच था। बाद में उन्होंने केरल और असम के लिए रणजी मैच भी खेला। इसके बाद तमिलनाडु के लिए उन्होंने रणजी मैच खेला और इसी टीम से खेलते हुए संन्यास ले लिया। 2007 में त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी रणजी मैच खेला था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सदगोपन रमेश ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया और 2 तमिल फिल्मों में एक्टिंग की। ये दोनों फिल्में थीं, संतोष सुब्रमण्यम (2008), और पोट्टा-पोट्टी 50/50 (2011) थी। इन दोनों ही फिल्मों में उन्होंने लीड रोल किया था।