बांग्लादेश के खिलाफ वो टेस्ट मैच सबा करीम का पहला और आखिरी टेस्ट मैच था। क्रिकेट करियर के लिहाज से सबा करीम काफी दुर्भाग्यशाली रहे, आंख में चोट की वजह से उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर महज कुछ मैचों तक ही सिमट कर रहा गया। सबा करीम ने 34 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अपना पहला एकदिवसीय मैच उन्होंने 1997 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। समीर दिग्हे, नयन मोगिया और एमएसके प्रसाद के टीम में आने के बाद सबा करीम को टीम से साइडलाइन ही कर दिया। 2000 में उन्होंने क्रिकेट में फिर वापसी की, लेकिन चोट की वजह से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। इसके बाद से सबा करीम ने कई टीवी चैनलों पर स्पोर्ट्स एनालिस्ट के तौर पर काम किया। 2012 में वो संदीप पाटिल की अगुवाई में उन्हें ईस्ट जोन का सेलेक्टर बनाया गया।