सचिन तेंदुलकर के डेब्यू के समय की भारतीय टीम अब कहां है?

srikkanth-1477667551-800
2- नवजोत सिंह सिद्धू
sindhu-1477667584-800

श्रीकांत के साथ पारी की शुरुआत करने आते थे कम बोलने वाले आक्रमक नवजोत सिंह सिद्धू। पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में सिद्धू ने 230 गेंदों में 85 रनों की ज़िम्मेदारी वाली पारी खेली और टीम को हार से बचाया। साल 1999 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने से पहले 7000 अंतराष्ट्रीय रन बनाने। 2001 में वो एक क्रिकेट कमेंटेटर बन गए और वो काफी फेमस भी हुए। हालांकि कमेंट्री करते हुए वो विवादों में भी रहे और उन्हें यहाँ तक कि एक बार ऑन एयर शपथ लेने के कारण उन्हें निकाल भी दिया गया। इसके अलावा सिद्धू को आईसीसी ने बांग्लादेश के मैचों के दौरान कमेंट्री करने पर भी बैन लगाया हुआ है, क्योंकि उन्होंने बांग्लादेशी टीम के खिलाफ विवादास्पद बातों का इस्तेमाल किया था। 2004 में वो लोक सभा में सांसद बने, लेकिन दो साल के अंदर ही उन्हें 1988 में हुए एक रोड एक्सीडेंट में लिप्त पाए जाने के कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। सिद्धू इसके अलावा वर्ल्ड जट आर्यन फाउंडेशन के प्रेसीडेंट भी थे। हाल के समय में सिद्धू को आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों की हिन्दी कमेंट्री करते है। इसके अलावा वो टीवी रिऐलिटी शो में जज के तौर भी नज़र आए और वो एक कॉमेडी शो में भी नज़र आते है।