सचिन तेंदुलकर के डेब्यू के समय की भारतीय टीम अब कहां है?

srikkanth-1477667551-800
3- संजय मांजरेकर
sanjay-1477667725-800

संजय मांजरेकर जोकि उस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में नए-नए आए थे और पहली पारी में वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। पहली पारी में वो बाकी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की तरह रन बनाने में नाकाम रहे। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। संजय जोकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ विजय मांजरेकर के बेटे है और उनका इंटरनेशनल करियर काफी अच्छा रहा। उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच साल 1996 में खेला, लेकिन वो 1997-98 सीजन तक घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। रिटायरमेंट के बाद उन्हें कमेंट्री के लिए बुला लिया गया। हाल में वो कई चैनल के लिए कमेंट्री करते है। पूर्व क्रिकेटर अपने इस काम में काफी सफल हुए है। मांजरेकर ट्विटर पर भी काफी एक्टिव है। अपने खेलने के दिनों में वो अच्छा गाना भी गाते थे। हालांकि रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपनी इंडी-पॉप एलबम 'रेस्ट डे' के नाम से लॉंच की। उसके बाद उन्होंने बंगाली मूवी में प्लेबैक सिंगिंग भी की।