तेंदुलकर के डेब्यू मैच में विकेटकीपिंग करने वाले किरण मोरे ने भारत की पहली पारी में टीम के लिए अहम किरदार निभाया। वो बल्लेबाज़ी करने तब आए, जब टीम का स्कोर 163-7 था और उनके 58 रनों की बदौलत इंडिया की टीम 262 रन तक पहुँचने में कामयाब रही। 1993 के बाद वो टीम के नियमित सदस्य नहीं बन पाए, लेकिन 1998 तक उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा। रिटायरमेंट के बाद वो देश में युवा प्रतिभा को आगे लेकर आए। उन्होंने 1997 में मोरे एलम्बिक क्रिकेट अकादमी शुरू की और 2002 में उन्हें भारतीय चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया और वो उस पॉजीशान पर 2006 तक रहे। अपना कार्यकाल के दौरान उन्होंने इंडियन टीम में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी। हाल में वो टीवी सीरियल तमन्ना में चोटर से रोल में नज़र आए, जहां वो विमेन्स क्रिकेटर को बिल्ड करते नज़र आए। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एमएस धोनी के रोल के लिए सुशांत सिंह राजपूत को ट्रेन भी किया था। धोनी के जिंदगी पर हाल ही में एक फिल्म बनी थी, जिसका नाम एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी।