ऑफ स्पिनर अर्शद आयुब का प्रदर्शन सचिन के डेब्यू मैच में काफी खराब रहा। वो गेंद के साथ कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने पहली पारी में जहां सिर्फ एक रन बनाया, तो वो दोनों पारियों में विकेट लेने में नाकाम रहे। वो उनके करियर का भी अंत साबित हुआ। हालांकि घरेलू सर्किट में उन्होंने 1993-94 सत्र में हैदराबाद टीम की कप्तानी की। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने 1998 अर्शद आयुब क्रिकेट अकादमी शुरू की और उसमें से कुछ अच्छे खिलाड़ी देखने को मिले। 2010 में वो भारत के बांग्लादेश टूर पर मैनेजर के किरदार में नज़र आएँ और हाल में वो हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष है। हालांकि बीच में यह खबर सामने आई थी कि एएसीए के खिलाड़ियों कि सिलेक्शन में तरजीह दी गई थी। उसके बाद उन्हें दोनों पदों में से एक पर ही रहने का अधिकार था और उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर बने रहे।