कोहली की कप्तानी के शुरुआती दिन हैं लेकिन अभी तक उन्होंने काबिले-तारीफ कप्तानी की है
Advertisement
#4. भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा मैच - कटक (2017)
कोहली और केदार जाधव की लाजवाब पारियों की मदद से भारत ने पुणे में हुए पहले मैच में जीत दर्ज की और अब टीम का पूरा ध्यान कटक में होने वाले मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर था। लेकिन, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआती विकेट झटक क्रिस वोक्स ने तगड़ा झटका दिया।
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर बनाने के भारतीय टीम के मंसूबे को गहरा झटका लगा और सिर्फ 25 रनों तक पहुंचते-पहुंचते चोटी के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन, उसके बाद जो हुआ शायद किसी ने नहीं सोचा था। युवी और धोनी ने ना सिर्फ भारतीय पारी को संभाला बल्कि विपक्षी टीम पर दबाव भी बनाया।
दोनों ही बल्लेबाजों ने कई मौकों पर ऐसी साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को मुश्किल से निकाला था, इस मैच में भी वैसा ही हुआ। युवराज सिंह ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और ताबड़तोड़ 150 रन बनाकर आउट हुए। धोनी ने भी अपना दसवां एकदिवसीय शतक पूरा किया और भारत के स्कोर को 381 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड की टीम लक्ष्य के पास तो पहुंची पर रविचन्द्रन अश्विन और भुवनेश्वर की सटीक गेंदबाजी की वजह से जीत हासिल नहीं कर पाई और भारत ने सीरीज अपने नाम कर लिया।