विराट कोहली जन्मदिन स्पेशल- कोहली की कप्तानी में 5 सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय जीत

#3. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- चैंपियंस ट्रॉफी, ओवल (2017)
2f916-1509660849-800

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा आगाज किया लेकिन भारत की उम्मीदों को तब गहरा झटका लगा जब उसे श्रीलंका की टीम से हार झेलनी पड़ी और इसकी उम्मीद कोई नहीं कर रहा था। इसके बाद भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से था और दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला था। लक्ष्य का पीछा करने के दबाव में कई बार दक्षिण अफ्रीका की टीम बिखर जाती है फिर भी कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि जब हाशिम अमला और डिकॉक पिच पर टिक गए तो कोहली का यह फैसला गलत लगने लगा। लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे भारतीय गेंदबाजों ने रन बनाना मुश्किल कर दिया और इससे दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी दबाव में आ गयी। दबाव में पारी संभालने की जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट फेंकते चले गए और इसी बीच डीविलियर्स और मिलर रनआउट भी हो गए। कोहली की आक्रामक कप्तानी ने विपक्षी टीम को उबरने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 191 पर पवेलियन लौट गई। भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। जिसके बाद भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मजबूत दक्षिण अफ्रीका को जैसे बौना साबित किया वह काफी रोचक था।