विराट कोहली जन्मदिन स्पेशल- कोहली की कप्तानी में 5 सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय जीत

#2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला मैच- चेन्नई (2017)
india-australia-1st-odi-in-chennai_744e73a2-9bcf-11e7-bef3-183dfba5e438

ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत आई तो आगामी एशेज सीरीज की वजह से उसे ऑस्ट्रेलिया में खास तवज्जो नहीं दी गई। लेकिन भारत के लोग इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि यह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज वर्तमान की दो सर्वश्रेष्ठ टीम के बीच होने वाला था। बादलों से घिरे चेपक स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दौरे की शुरुआत काफी अच्छी तरह की और नाथन कुल्टर नाइल की झटकों की वजह से भारत का स्कोर 87/5 हो गया और टीम पर खतरों के बादल मंडराने लगे। उसके बाद बल्लेबाज करने आये हार्दिक पांड्या ने धोनी के साथ मिलकर पहले दबाव कम किया और फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर टूट पड़े। पांड्या ने लेग स्पिनर एडम जम्पा को खास निशाना बनाया और उनकी गेंदों पर 3 लगातार छक्के जड़े। पांड्या और धोनी की बहुमूल्य पारियों की मदद से भारत ने 281 रन बनाये। बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 ओवरों में 164 का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने हासिल नहीं करने दिया।