टेस्ट में भारत के 5 सबसे सफल गेंदबाज

ashwinnnnn

भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 84 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। भारतीय क्रिकेट में हमेशा बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। एक से बढ़कर एक बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट में हुए हैं। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली जैसे नाम ये बताने के लिए काफी हैं कि भारत बल्लेबाजों का गढ़ रहा है। लेकिन इन दिग्गज बल्लेबाजों के बीच में भारतीय गेंदबाजों ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। कहा जाता है कि टेस्ट क्रिकेट में आप तभी जीत सकते हैं जब आपके गेंदबाज विपक्षी टीम के 20 विकेट निकालने में सक्षम हों। भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के बलबूते भारतीय टीम को टेस्ट मैचों में जीत दिलाई। वर्तमान में रविचंद्रन अश्विन काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कुछ सीजन से उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी की है। कोहली की कप्तानी में अश्विन ने भारत को कई मैच जितवाए। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी को और भारतीय टीम को मैच में जीत मिली। बेंगलुरु टेस्ट के बाद अश्विन पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी से विकेट लेने के मामले में आगे निकल गए। कई भारतीय गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने खेल से वर्ल्ड क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम बनाया। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में। 5. रविचंद्रन अश्विन-269 विकेट बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क का विकेट लेने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में बिशन सिंह बेदी से आगे निकल गए। बिशन सिंह बेदी ने 266 टेस्ट विकेट लिए लेकिन अश्विन अब उनसे आगे निकल चुके हैं। इस लिस्ट में जितने भी गेंदबाज हैं उनमें अश्विन का औसत और स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है। अश्विन का औसत 4.85 का है, जबकि वो 9 से भी कम गेंद में विकेट निकालते हैं। अगली बार जब भारतीय टीम विदेशों का दौरा करेगी तो अश्विन तब तक और विकेट ले चुके होंगे। अगर अगले 5 साल तक अश्विन फिट रहते हैं और रेगुलर खेलते हैं तो हो सकता है कि वो भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएं। अश्विन का क्रिकेट करियर- मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट 47 269 24.79 51.4 25 7 (आंकड़े बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच तक के हैं) 4. जहीर खान-311 विकेट zkkkk इस लिस्ट में जहीर खान अकेले लेफ्ट ऑर्म बॉलर हैं। लंबे समय तक उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की और भारतीय को कई मैच जितवाए। साल 2000 में जहीर खान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा तो वे उतने असरदार गेंदबाज नहीं थे। लेकिन 2006 में काउंटी टीम वूरस्टशॉयर के साथ अनुबंध किया। काउंटी क्रिकेट में खेलने के बाद जहीर खान की गेंदबाजी में पैनापन आ गया। इसके बाद जहीर खान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और ना केवल सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी विकेट निकाले। 2009 में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की रैकिंग में नंबर वन बनी। भारतीय टीम की इस सफलता में जहीर खान का अहम योगदान रहा। जहीर खान का क्रिकेट करियर- मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट 92 311 32.94 60.4 11 1 3. हरभजन सिंह-417 विकेट bhajjiii हरभजन सिंह को टर्निंग पिच पर भी गुड लेंथ एरिया में गेंदबाजी करके अनियमित बाउंस हासिल करनें में महारत है। 2000 के दौरान हरभजन सिंह भारत के चमकते हुए स्पिनर थे और निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते थे। 2001 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अनिल कुंबले के साथ मिलकर हरभजन सिंह ने खतरनाक गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्हें टर्बनेटर कहा जाने लगा। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 417 विकेट हैं और वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो डेल स्टेन के साथ संयुक्त रुप से 10वें नंबर पर हैं। हरभजन सिंह ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में अगर उन्हें आगे खेलने का मौका मिला तो ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर- मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट 103 417 32.46 68.5 25 5 2. कपिल देव-434 विकेट kapil devvvv एक ऐसे देश में जहां तेज गेंदबाजी का सूखा था वहां कपिल देव ने अपनी गेंदबाजी से एक शानदार उदाहरण पेश किया। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज भी उन पुराने दिनों को याद करते हैं जब 1978 के फैसलाबाद टेस्ट में कपिल देव की गेंदबाजी से स्लिप में खड़े फील्डरों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी। कपिल देव नई गेंद से आउटस्विंग गेंदबाजी काफी अच्छी करते थे। भारत में पिचों को तेज गेंदबाजी के अनुकूल नहीं माना जाता है फिर कपिल देव का घरेलू और विदेशी रिकॉर्ड लगभग एक सा है। भारतीय पिचों पर जहां उन्होंने 219 विकेट लिए तो विदेशी पिचों पर वो 215 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। जिस समय उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया उस समय वो भारतीय क्रिकेट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। कपिल देव का क्रिकेट करियर मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट 131 434 29.64 63.9 23 2 1.अनिल कुंबले-619 विकेट kumble भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में टॉप पर हैं। 619 विकेटों के साथ वो भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो तीसरे नंबर पर हैं। अपनी फ्लाइट से वो बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चकमा दे देते थे। उनके क्रिकेट करियर के दौरान भारतीय टीम ने जितने भी मैच जीते उनमें उन्होंने 18.75 की औसत से 288 विकेट चटकाए। तीसरी और चौथी पारी में वो काफी खतरनाक गेंदबाज साबित होते थे। उनको खेलना बहुत मुश्किल होता था। 90 के दशक में भारतीय टीम की सफलता में उनका काफी योगदान रहा। अनिल कुंबले का क्रिकेट करियर मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट 132 619 29.65 65.9 35 8 लेखक-राम कुमार अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications