इस लिस्ट में जहीर खान अकेले लेफ्ट ऑर्म बॉलर हैं। लंबे समय तक उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की और भारतीय को कई मैच जितवाए। साल 2000 में जहीर खान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा तो वे उतने असरदार गेंदबाज नहीं थे। लेकिन 2006 में काउंटी टीम वूरस्टशॉयर के साथ अनुबंध किया। काउंटी क्रिकेट में खेलने के बाद जहीर खान की गेंदबाजी में पैनापन आ गया। इसके बाद जहीर खान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और ना केवल सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी विकेट निकाले। 2009 में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की रैकिंग में नंबर वन बनी। भारतीय टीम की इस सफलता में जहीर खान का अहम योगदान रहा। जहीर खान का क्रिकेट करियर- मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट 92 311 32.94 60.4 11 1