हरभजन सिंह को टर्निंग पिच पर भी गुड लेंथ एरिया में गेंदबाजी करके अनियमित बाउंस हासिल करनें में महारत है। 2000 के दौरान हरभजन सिंह भारत के चमकते हुए स्पिनर थे और निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते थे। 2001 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अनिल कुंबले के साथ मिलकर हरभजन सिंह ने खतरनाक गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्हें टर्बनेटर कहा जाने लगा। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 417 विकेट हैं और वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो डेल स्टेन के साथ संयुक्त रुप से 10वें नंबर पर हैं। हरभजन सिंह ने अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में अगर उन्हें आगे खेलने का मौका मिला तो ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर- मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5 विकेट 10 विकेट 103 417 32.46 68.5 25 5